Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedalia bhatt: alia bhatt saree looks like a diva

alia bhatt: alia bhatt saree looks like a diva

1/7

आलिया के इन लुक्स पर फ़िदा हैं रणबीर

आलिया के इन लुक्स पर फ़िदा हैं रणबीर

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बी-टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। गली ब्वॉय और राजी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुकी आलिया न केवल कमाल की अदाकारा हैं बल्कि वो एक फैशनिस्टा भी है। आलिया ने हर बार अपने लुक्स से इस बात को साबित किया है कि वो कभी भी अपने ड्रेसिंग स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं कतराती। साल 2012 में धर्मा प्रोडक्शन की स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया को इंडस्ट्री में 8 साल हो गए और उन्होंने हर बार अपने लुक्स से फैंस का दिल जीता है। ऐसे में आज हम आपको दिखा रहे हैं आलिया के कुछ ऐसे आइकॉनिक अवतार जो हमें और आपको ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर को भी बेहद पसंद हैं।

2/7

पेस्टल पिंक लहंगा

पेस्टल पिंक लहंगा

मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पहना गया पेस्टल पिंक और ग्रीन लहंगा आलिया के लुक को स्टन्निंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। सटल मेकअप के साथ पीच लिपकलर और माथे पर मांग टीका उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।

3/7

स्ट्राइप साड़ी

स्ट्राइप साड़ी

फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से डिज़ाइन की हुई स्ट्राइप साड़ी में आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है। मिनिमल मेकअप के साथ ब्लैक बिंदी मिडिल पार्टेड क्लासिक बन और लंबे-लंबे डैंग्लर्स उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

4/7

हैंडमेड पिंक साड़ी

हैंडमेड पिंक साड़ी

डिज़ाइनर Tarun Tahiliani के कलेक्शन से पहनी गई पेस्टल पिंक कस्टम हैंडमेड साड़ी को आलिया फैशनेबल ट्रेंडी टच देना नहीं भूलीं। मिनिमल मेकअप के साथ मिडिल पार्टेड हेयर और वर्मिलियन लिप कलर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

5/7

मॉडर्न साड़ी

मॉडर्न साड़ी

सब्यसाची के कलेक्शन से पहनी गई रिच ग्रीन फ्रिल साड़ी विद बेल्ट आलिया के स्टाइल स्टेटमेंट में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे। मिनिमल मेकअप के साथ झुमके और मिडिल पार्टेड मेसी हेयर्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।

6/7

ब्लू साड़ी

ब्लू साड़ी

वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर पारंपरिक अवतार आलिया सभी को अच्छे से कैरी करना जानती हैं। आलिया का ये लुक ब्राइडमेड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ हैवी ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप उनके इस लुक में जान डाल रहे हैं।

7/7

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी

गोल्डन वर्क वाली इस पिंक बनारसी साड़ी में आलिया का लुक वेडिंग सीजन के लिए एकदम उम्दा है। सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और टाईउप हेयरस्टाइल और हैवी चांदबाली इयररिंग उनके इस लुक में कोई कमी नहीं छोड़ रहे।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100