- अहमदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद लिया गया फैसला
- होम डिलीवरी पर भी 15 मई तक लगाई गई रोक, दुकानों में जुटी भीड़
अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि अब अहमदाबाद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसके लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है.
इसके तहत अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 7 से 15 मई तक दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. यहां तक कि सब्जी, फल और किराने की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले अहमदाबाद में कोरोना के मामले 350 से ज्यादा दर्ज किए गए.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतरिम आयुक्त डॉ. राजीव गुप्ता ने दवा और दूध को छोड़कर सभी दुकानों को 7 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही होम डिलिवरी, स्वीगी और जोमैटो की सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी गई है. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के फैसले के बाद जिले के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए और लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर जम गई. लोग सड़कों पर ऐसे घूम रहे थे, जैसा कि सब कुछ ठीक हो गया हो.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका जमालपुर है, जहां अब तक 728 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जमालपुर में कोरोना वायरस के चलते 79 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस इलाके में तबलीगी जमात की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण फैला. कोरोना वायरस से जितनी मौतें अहमदाबाद के जमालपुर में हुई हैं, उतनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी नहीं हुई हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
वहीं, भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हिंदुस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 49 हजार 390 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1694 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दुनिया की बात करें, तो अब तक विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37 लाख 11 हजार 424 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 2 लाख 59 हजार 795 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें