Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhतालाब में लगी जाल में फंसी 30 किलो की मछली, पानी से...

तालाब में लगी जाल में फंसी 30 किलो की मछली, पानी से बाहर निकालने लगी डरवानी आवाज

तालाब में लगी जाल में फंसी 30 किलो की मछली, पानी से बाहर निकालने लगी डरवानी आवाज

सरगुजा के एक तालाब में मछली पकड़ी गई.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच तालाबों में मछली (Fish) पकड़ने का काम जारी है.(Chhattisgarh) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच तालाबों में मछली (Fish) पकड़ने का काम जारी है.

सरगुजा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच तालाबों में मछली (Fish) पकड़ने का काम जारी है. सरगुजा (Sarguja) जिले के उदयपुर (Udaypur) में मछुआरों का एक समूह उस वक्त हैरान हो गया, जब एक तालाब में लगी जाल में करीब 30 किलोग्राम की एक मछली फंस गई. बताया जा रहा है कि मछुआरों ने मछली को जब पानी से बाहर निकाला तो वो डरावनी आवाज निकालने लगी. इससे मुछआरे हैरान हो गए. मछली का वजह भी अब तक उसी तालाब में मिली मछलियों से करीब दोगूना थी. हैरान मछुआरों ने मछली को वापस तालाब में ही छोड़ दिया.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 किलो की वजनी मछली जाल में फंसे से ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा होने लगी. मछली को देखने लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. बताया जा रहा है कि सामान्यत: तालाब में अधिकत 10-12 किलो तक की वजनी मछली ही पकड़ में आती रही है. लेकिन इस बार बड़ी मछली के जाल में फंस जाने से मछुआरे डर गए और इसे वापस तालाब में ही वापस छोड़ने का निर्णय ले लिया.

..तो लोग डर गए
रायपुर से प्रकाशित अखबार नईदुनिया में छपी खबर के मुताबिक मछली पकड़े जाने के बाद डरावनी आवाज भी निकाल रही थी. इससे ग्रामीण तालाब में मत्स्याखेट कर रहे ग्रामीण भयभीत हो गए और तालाब की पानी में ही छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत मानपुर में ग्रामीण मत्स्याखेट कर रहे थे. इसी दौरान एक 30 किलो वजनी मछली भी जाल में फंस गई. आमतौर पर सरगुजा के बांध व तालाबों में इतनी बड़ी मछली नहीं मिलती है. ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र के तालाबों में यह पहली बार है जब करीब 30 किलो वजनी मछली जाल में फंसी. पानी से बाहर आने पर वह बहुत तेज और डरावनी आवाज भी निकाल रही थी.ये भी पढ़ें:

कोरोना से जंग: इन 7 बड़े फैसलों से पूरे देश में चर्चा में है ये छोटा राज्य
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का सितम: कल तक थे बॉडीबिल्डर, आज हैं सब्जी बेचने को मजबूर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सरगुजा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: May 7, 2020, 2:40 PM IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100