Edited By Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
आजकल महिलाओं की अपेक्षा पुरुष भी अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखने लगे हैं। इसके लिए वह तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू टिप्स को भी आजमाते हैं। वहीं, जो लोग अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखने के लिए पार्लर या सलून जाया करते थे वह इन दिनों लॉकडाउन के कारण इन सबसे दूर ही हैं। ऐसे लोगों के लिए ही यहां पर एक खास घरेलू ब्यूटी टिप्स बताया जा रहा है, जिससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को बड़ी आसानी से मिटा सकते हैं।
प्याज के रस का करना है इस्तेमाल
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन प्याज का रस चेहरे से दाग-धब्बों को दूर करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इस बारे में कई सारे वैज्ञानिक अध्ययन भी हो चुके हैं जिनके द्वारा इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि यदि पुरुष अपने चेहरे पर प्याज के रस का इस्तेमाल करें तो दाग-धब्बों को दूर करने में काफी मदद मिलती है।
नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के एक क्लिनिकल ट्रायल में यह देखा गया कि यदि 4 हफ्तों तक लगातार दिन में एक बार प्याज के रस का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाए तो यह मुंहासों के कारण चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है।
प्याज का रस किस वजह से होगा फायदेमंद
यह सवाल आपके मन में जरूर उठना चाहिए कि जिस प्याज को आप खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए किस तरह आपके काम आ सकती है। नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी के अनुसार, प्याज में एंटीएक्ने एक्टिविटी और एंटीफंगल एक्टिविटी पाई जाती है। यह मुख्य रूप से मुंहासों को निकलने से रोकते हैं और एंटीफंगल एक्टिविटी फंगल के कारण चेहरे पर होने वाले मुंहासों को दूर करने के काम आती है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आप बस प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर स्क्वीजर के जरिए उसका रस निकाल लें। अब इस रस को चेहरे पर नियमित रूप से इस्तेमाल करें और 2 हफ्ते के बाद आपको खुद ही इसका असर दिखने लगेगा।
Source link