कोरोना लॉकडाउन के बीच चल रही है मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीदी
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार के समर्थन मूल्य पर गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी के दावों के बीच खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगने लगे हैं। जबलपुर के किसानों ने शपथपत्र देकर उनसे तुलाई और पल्लेदारी के नाम पर जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं।
भारतीय किसान संघ महाकोशल प्रांत ने किसानों से यह वसूली बंद न होने पर लॉकडाउन के बीच सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान संघ ने ट्वीट कर कहा है कि अब किसान शपथपत्र देकर कथन कर रहा है कि वह गेहूँ तुलाई के लिये पैसा दे रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है तो फिर कार्यवाही क्यो नहीं? किसान के साथ यह लूट जारी रही तो लाक डाउन में किसानों को मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ेगा।
यह भी देखें : कोरोना योद्धाओं को दिए थर्मस