बिग बॉस 13 से शहनाज गिल को काफी फेम मिला. उनको शो में बहुत पसंद किया गया. फैंस ने काफी पसंद किया. सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हो गए. शो से बाहर निकलने के बाद शहनाज सिद्धार्थ संग म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं. अब शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहाज गिल बता रही हैं कि कैसे कोरोना वायरस ने उनके सपनों को खत्म कर दिया है.
बर्तन धो-धोकर शहनाज गिल की हालत खराब
दरअसल, शहनाज गिल ने टिक टॉक पर एक फनी वीडियो बनाया है. वीडियो में शहनाज गिल कह रही हैं- हाय मैंने सोचा था जैसे ही बिग बॉस खत्म होगा मेरे लाखों करोड़ों फैंस मुझे घेर लेंगे. मेरे ऑटोग्राफ दे देकर हाथ दुखने लगेंगे. मुझे क्या पता था मेरे बर्तन घिस घिस कर हाथ दर्द करेंगे. फिटे मुंह तेरे कोरोना. तेरा कुछ न रहे कोरोना, तेरे कीड़े पड़ें.
View this post on Instagram
So true 🙏🏻 . . . #shehnaazgill #shehnazgill #sidnaaz #rashamidesai #asimriaz #sidnaaz #sidharthshukla #himanshikhurana #biggboss #biggboss14 #gocorona #bhuladunga #veham #salmankhan #tejasswiprakash #khatronkekhiladi #khatronkekhiladi10 #kkk10 #rohitshetty #shivinnarang #karishmatanna #adaakhan #colorstv #indianactress #indianactresses #katrinakaif #kareenakapoor #nehasharma #prachidesai
लॉकडाउन में वरुण धवन ने मनाया गर्लफ्रेंड नताशाका बर्थडे, ऐसे किया विश
देवोलीना को मिला दोस्त रश्मि का साथ, ऑनस्क्रीन सास ने कहा- उसे कुछ नहीं होगा
वीडियो में शहनाज गिल ग्रीन कलर का दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं और अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रही हैं. मालूम हो कि शहनाज गिल ने बिग बॉस के बाद ‘मुझसे शादी करोगे’ में हिस्सा लिया था. इसके बाद शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिकल सिंगल सॉन्ग ‘भुला दूंगा’ में नजर आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
बता दें कि शहनाज गिल का जस्सी गिल संग नया सॉन्ग आने वाला है. शहनाज गिल का नया गाना पंजाबी में है और इसे सिंगर जस्सी गिल ने गाया है. जस्सी और शहनाज के नए गाने ‘कह गई सॉरी’ का पोस्टर और टीजर भी रिलीज हो गया है. गाना 12 मई को रिलीज होगा.