Monday, December 23, 2024
HomeBreaking NewsCoronavirus Lockdown: खास रूट पर ट्रेन के टिकटों के लिए आज...

Coronavirus Lockdown: खास रूट पर ट्रेन के टिकटों के लिए आज 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट पर होगी बुकिंग, इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

खास रूट पर ट्रेन के टिकटों के लिए आज 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट पर होगी बुकिंग, इन 5 बातों का रखें ध्‍यान..

सरकार ने मंगलवार 12 मई से कुछ यात्री ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है

नई दिल्ली:
कोरोना वायरस की महामारी के बीच सरकार ने मंगलवार 12 मई से कुछ यात्री ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है. इस खबर ने उन लोगों को राहत दी है जो लॉकडाउन के कारण दूसरे शहरों में फंस गए थे या जो दूसरे स्‍थान की यात्रा करना चाहते हैं. हालांकि कुछ यात्री ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए रेलवे ने स्‍पष्‍ट किया है कि यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा. भारतीय रेलवे के अनुसार, यह सभी ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें एसी (AC) कोच होंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि टिकटों की बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी. टिकटों की बुकिंग करने पहले इन 5 खास बातों का ध्‍यान यात्रियों को रखना होगा…

रिजर्वेशन: इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

  1. यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा. यात्रियों के शरीर का तापमान भी जांचा जाएगा. ऐसे यात्री जो बुखार आदि से पीड़ि‍त है, यह यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा जिस यात्री में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण पाए जाएंगे, उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी.
  2. यात्रियों को यह ध्‍यान रखना होगा कि टिकट की बुकिंग अभी केवल IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से की होगी. और टिकट के लिए स्‍टेशन पर कहीं भी काउंटर नहीं खोला जाएगा. .
  3. ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से चलाई जाएंगी. फिलहाल नई दिल्‍ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली ट्रेनों को चलाया जाएगा.
  4. 12 मई यानी कल से जो ट्रेनें चलाई जाएंगी उसमें केवल एसी (AC) कोच होंगे. इन ट्रेनों में कोई भी व्यक्ति सफर कर सकता है और उसके पास वैलिड टिकट होना जरूरी है.
  5. रेल मंत्रालय ने साफ किया है कि काउंटर से कोई भी टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा और केवल वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100