- नीतीश सरकार पर लालू यादव का वार
- ट्वीट कर कविता के जरिए साधा निशाना
कोरोना वायरस महासंकट के बीच बिहार सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष की ओर से बिहार की नीतीश कुमार की सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है और मजदूरों के प्रति लापरवाही का जिम्मेदार बताया जा रहा है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में बिहार सरकार को निशाने पर लिया है.
लालू यादव की ओर से ट्वीट कर बिहार सरकार को घेरा गया. लालू प्रसाद यादव की ओर से ट्वीट में ये कविता लिखी गई… ट्वीट में लिखा गया कि
15 साल की पंक्चर सरकार
गरीब मज़दूर की दुश्मन सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार
ज़मीनी विकास में बंजर सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार
बर्बाद कर दिया पूरा बिहार
बिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान
ड़बल इंजन सरकार बंद करो सुशासनी झूठ का दुकान
इकोनॉमी को सुपर बूस्टर, पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
गौरतलब है कि बिहार सरकार के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में की गई देरी पर राजद की ओर से निशाना साधा गया था. लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी जारी है.
15 साल की पंक्चर सरकार
ग़रीब मज़दूर की दुश्मन सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार
ज़मीनी विकास में बंजर सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार
बर्बाद कर दिया पूरा बिहार
बिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान
ड़बल इंजन सरकार बंद करो झूठ का दुकान
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 13, 2020
प्रवासी मजदूरों को वापस लाने में हुई देरी पर तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि सरकार को तुरंत मजदूरों को वापस लाना चाहिए, अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो वह पचास ट्रेनों का खर्च देने के लिए तैयार हैं.
‘ट्रेन में बैठने से रोक दिया, लेकिन कागज में हम लोग बंगाल पहुंच गए’, मजदूरों का दर्द
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मौकों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर लोगों को वापस राज्य बुलाने का विरोध किया था. हालांकि, बाद में जब केंद्र सरकार की ओर से इसकी मंजूरी दी गई तो बिहार सरकार मजदूरों को लाने में राजी हुई. इसके बाद अब ट्रेनों के जरिए मजदूरों को वापस लाया जा रहा है.