मोटोरोला ने हाल ही में Moto Edge+ ग्लोबल लॉन्च किया था. अब इसे कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. Motorola Edge+ को भारत में 19 मई को लॉन्च किया जाएगा.
इस स्मार्टफोन को कंपनी Flipkart के जरिए बेचेगी. ये मोटोरोला का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को अमेरिका में 999 डॉलर (लगभग 76,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था. भारत इसे OnePlus 8 और Mi 10 जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर मिलेगी.
Moto Edge+ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले है और ये पूरी तरह से कर्व्ड है. सेल्फी के लिए इसमें कटआउट दिया गया है जिसे पंचहोल कहा जा सकता है. डिस्प्ले का रेज्योलुशन फुल एचडी प्लस है. डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz है.
Moto Edge+ में Qulcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 12GB रैम है. इसकी बैटरी 5,000mAh की हैै और इसके साथ 15W टर्बो चार्ज का सपोर्ट है. वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
Moto Edge+ में दिए गए कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. हाल ही में Xiaomi ने भी भारत में 108 मेगापिक्सल के साथ MI 10 लॉन्च किया है. Moto Edge + में टेलीफोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस भी है.
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.