Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhअजीत जोगी की सेहत को लेकर ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, डॉक्टरों ने...

अजीत जोगी की सेहत को लेकर ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, डॉक्टरों ने दी बड़ी जानकारी, ajit jogi Latest health bulletin released infrared radiation for brain acticity ajit jogi latest news ajit jogi ajit jogi in coma ajit jogi update | raipur – News in Hindi

इंफ्रारेड रेडिएशन से अजीत जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश, हालत अभी भी नाजुक

डॉक्टर्स के मुताबिक अजीत जोगी की हालत अभी भी नाजुक है. (फाइल फोटो)

Ajit Jogi Health Update: पूर्व सीएम अजीत जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने के लिए अब इंफ्रारेड रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाएगा. गुरुवार को जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल देखी गई थी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के स्वास्थ्य को अस्पताल की ओर से जाना जानकारी दे दी गई है. श्री नारायणा अस्पताल रायपुर (Raipur) ने अजीत जोगी का 9वां हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे जारी नए हेल्थ बु​लेटिन (Health Bulletin) में अस्पताल ने अजीत जोगी की हालत अभी भी नाजुक ही बताई है. जोगी की स्थिति पहले जैसे ही है. उन्हें लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.

श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी नए हेल्थ बुलेटिन में बताया कि 74 वर्षीय अजीत जोगी की स्थिति पहले जैसे ही बनी हुई है. ब्रेन एक्टिविटी अभी भी बहुत कम है. ब्लड प्रेशर, हृदय और यूरिन आउटपुट नियंत्रण में है, लेकिन  वेंटिलेटर से ही सांस दी जा रही है. गौरतलब है कि 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ब्रेन को एक्टिव करने की कोशिश

श्री नारायणा अस्पताल ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था. डॉ. सुनील खेमका के हवाले से कहा गया था कि इंफ्रारेड रेडिएशन सहित अन्य तकनीकों से अजीत जोगी के मष्तिष्क को एक्टिव करने की कोशिश शुरू की जाएगा. डॉक्टर्स मेडिकल प्रोटोकॉल के मुताबिक अब ब्रेक को एक्टिव करने की कोशिशों में लए हुए हैं.सांग थेरेपी का भी इस्तेमाल

बता दें कि बीते मंगलवार को डॉ. सुनील खेमका ने बताया था कि अजीत जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने के लिए अस्पताल में सांग थेरेपी (Song Therapy) या ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. इसके तहत उन्हें उनका पसंदीदा संगीत सुनाया जा रहा है. इस ऑडियो थैरेपी के बाद उनकी तबीयत में आंशिक सुधार देखा जा रहा था. इसके साथ ही उनके दिमाग में कुछ हलचल देखने को मिली थी. इतना ही नहीं जोगी के आंखों की पुतलियों के फैलाव में भी कुछ कमी आई है. वहीं 13 मई की रात अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल हुई थी. इस दौरान उनके बेटे अमित जोगी भी उनके साथ मौजूद थे. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें: 

सड़क पर बिखरे मिले 10 और 20 के ‘अफवाह’ वाले नोट, सैनिटाइज कर रायपुर पुलिस ने किया जब्त

रेड जोन मुंबई से बालोद पहुंचा 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 60

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 11:43 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100