Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedप्याज: कॉस्मेटिक छोड़ें! प्याज के इस हेयर पैक से नहीं झड़ेंगे बाल,...

प्याज: कॉस्मेटिक छोड़ें! प्याज के इस हेयर पैक से नहीं झड़ेंगे बाल, बढ़ेगी हेयर ग्रोथ – onion benefits for hair and skin you never knew earlier home remedies

Edited By Sakshi Pandya | नवभारत टाइम्स | Updated:

NBT

प्याज एक ऐसी चीज है जो घरों में बहुत आसानी से मिल जाती है। हम जब भी कोई हेल्थ या ब्यूटी टिप्स बताते हैं तो अक्सर लोगों को उससे जुड़ा सामान एकत्रित करने में कठिनाई आ सकती है क्योंकि लॉकडाउन में आधारभूत सामान ही मिल रहा है। ऐसे में हम अधिकतर पोस्ट में आपको ऐसी टिप्स बताने का प्रयास करते हैं जिसका सामान आपको घरों में ही आसानी से मिल जाए।

प्याज सिर्फ खाने में ही स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि आपके स्वास्थ्य से लेकर आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा रहता है। अगर आप अब तक यही सोचते थे की प्याज सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है तो अब तक शायद आपने इसे अपनी स्किन और बालों के लिए सही से इस्तेमाल ही नहीं किया। इस पोस्ट में हम आपको आपकी स्किन और बालों के लिए प्याज के कुछ ऐसे फायदे बताने वाले हैं जिसके बाद आप तुरंत ही इन्हें इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।

NBT

प्याज को स्किन और बालों के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

प्याज का रस आपके बालों के लिए वो काम करता है जो कोई महंगा कॉस्मेटिक आपके लिए अब तक नहीं कर पाया होगा। प्याज के रस से केरेटिन के फार्मेशन में मदद मिलती है, जिससे आपकी बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

प्याज के फायदे

प्याज में विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन इ जैसे मुख्य पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरुरी होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी स्किन को साफ करता है और किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से आपकी स्किन की रक्षा करता है। यह सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं बल्कि पुरुषों और महिलाओं दोनों की स्किन और बालों के लिए कारगर है। रोजाना प्याज के रस को होठों पर लगाने से आपके लिप्स की डेड स्किन निकल जाएगी और आपके लिप्स सॉफ्ट हो जाएंगे।

NBT

नींबू और प्याज का पैक

प्याज का रस निकाल कर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस डाल दें। इस सोल्यूशन में रुई के टुकड़े को डुबो दें और अपनी गर्दन और चेहरे पर इसे लगा लें। इसके सूखने के बाद ठंड़े पानी से धो लें। इसे कम से कम एक हफ्ते में तीन बार करें। इससे आपको स्किन इन्फेक्शन्स नहीं होंगे।

प्याज के रस और शहद का हेयर मास्क

शहद में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो हेयर डैमेज रोकने में मदद करता है। इससे आपकी स्कैल्प और बाल दोनों हेल्दी रहते हैं। शहद एक नेचुरल हेयर कंडीशनर की तरह भी काम करता है। शहद बालों के झड़ने को भी रोकता है।

NBT

घर पर कैसे बनाएं हेयर मास्क?

  • आधा कप प्याज के रस के साथ एक चम्मच शहद अच्छे से मिला लें।
  • इसे स्कैल्प से लेकर बालों के अंत तक अच्छे से लगा लें।
  • कुछ मिनटों के लिए इसे अच्छे से मसाज करें।
  • इसे हटाने के लिए माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें और बालों को कंडीशन भी कर लें।
  • इसे हफ्ते में एक बार करें।

प्याज का रस बहने लगता है। इसके लिए आप शावर कैप या टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k