रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सतनाम पंथ के प्रवर्तक एवं महान संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान जरहाभाठा स्थित महंत बाड़ा पहुंचे।उन्होंने वहां पूजा-अर्चना कर बाबा गुरु घासीदास से प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। बता दें सीएम बघेल आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और झारखंड के गुमानी दौरे पर हैं।दोनों जगह आम सभा को संबोधित करने के बाद वे 3:15 बजे गुमानी से दुर्गापुर आएंगे और वहां से 4:00 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5:30 बजे रायपुर लौट आएंगे।