Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhEid 2020: अब घर से पढ़ी जाएगी चाश्त की नमाज, इस नियम का...

Eid 2020: अब घर से पढ़ी जाएगी चाश्त की नमाज, इस नियम का होगा पालन, Eid ul Fitr 2020 muslims to read namaz from home obeying lockdown 4 rules social distancing | raipur – News in Hindi

Eid ul Fitr 2020: मस्जिद नहीं अब घर से पढ़ी जाएगी चाश्त की नमाज, हुई ये अपील

लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई है. (फ़ाइल तस्वीर)

हालांकि न्यूज 18 से खास बातचीत में रिजवी ने कहा कि इस बार ईद की नमाज नहीं हो पाएगी क्योंकि इसे मस्जिद या ईदगाह में करना जरूरी होता है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisagrh) में कोविड 19 के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मुस्लिम समाज में चिंता इस बात को लेकर थी कि इस बार ईद की नमाज कैसे की जाए क्योंकि अभी की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है. यही वजह है कि रमज़ान के पवित्र माह का अलविदा जुमा, शबे कद्र और ईदुल फ़ित्र की नमाज के सम्बन्ध में शहर के सभी मस्जिदों के ईमाम हजरात, मुतवल्ली हजरात के साथ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने एक बैठक की.

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की सभी मुसलमान अपने-अपने घरों में रह कर नमाज़ अदा करेंगे. मस्जिद, दरगाह, और कब्रस्तान में भीड़ जमा नहीं करेंगे. हालांकि न्यूज 18 से खास बातचीत में रिजवी ने  कहा कि इस बार ईद की नमाज नहीं हो पाएगी क्योंकि इसे मस्जिद या ईदगाह में करना जरूरी होता है.  साथ ही इसके बाद एक खास तरह का प्रवचन जिसे ख़ुदबा कहते हैं होना जरूरी होता है. यही वजह  है कि लोग ईद की नमाज के बदले घर से चाश्त की नमाज पढ़ेंगे.

जाहिर तौर पर इस बैठक में बहुत ही अहम फैसला लिया गया की प्रतिवर्ष की भांति  इस वर्ष नमाज़ मस्जिदों में न पढ़कर अपने अपने घरों में पढ़ा जाएगा. सलीम रिजवी ने न्यूज 18 से कहा कि उन्होंने बचपन से आज तक ईद की नमाज मस्जिद में ही पढ़ी थी. वहीं उनके बुजुर्गों ने भी ऐसा समय कभी नहीं देखा था. हालांकि अब कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ऐसा करना जरूरी है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी मुसलमान शबे कद्र, अलविदा जुमा और ईदुल फितर की नमाज में भी लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरीके से पालन करें.

ऐसे पढ़ी जाएगी नमाजबैठक में ईदुल फितर की नमाज के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुफ्ती हजरात ने शरीअत की रौशनी में बताया कि लॉकडाउन के दौरान ईद की नमाज घर में नहीं पढ़ सकते हैं. लॉकडाउन और धारा-144 लागू है. ऐसी सूरत में ईद की नमाज हम लोगों पर वाजिब नहीं है. ईद की नमाज की कज़ा भी नहीं है. मुफ्ती हजरात ने बताया कि जुमा की नमाज के बदले नमाजे जोहर तो उसका बदल है. लेकिन ईद की नमाज पर कोई बदल नहीं है. ईद की नमाज न पढ़ सके तो बेहतर यह है कि वह चाश्त की नमाज सूरज निकलने के बीस मिनट के बाद से लेकर ज़वाल के पहले तक अदा कर सकता है. दो रकाअत चाश्त की नमाज का तरीका नफिल नमाज के जैसा है. चाश्त नमाज कम से कम दो रकाअत और ज्यादा से ज्यादा 12 रकाअत है.

ये भी पढ़ें: 

किसानों को 5750 करोड़ की सौगात देगी ‘न्याय’ योजना, राहुल गांधी बोले- गरीब का साथ नहीं छोड़ेंगे

COVID-19: छत्तीसगढ़ में फूटा ‘कोरोना बम’, मिले 11 नए मरीज मिले, बस्तर में आया पहला केस

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 21, 2020, 5:42 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100