ज्यादा बिल की शिकायत पर सरकार बदलने का मिला जवाब
दो इंजीनियर सस्पेंड,3 कर्मचारी के खिलाफ FIR
भोपाल। बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है। कांग्रेस को लाना है और 100 यूनिट में 100 रुपये का बिल चुकाना है।
यह वो रिमार्क है जो मध्यप्रदेश के आगर मालवा के कई बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत बंद करने के साथ दिया गया। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोर्टल पर बिजली का अधिक बिल आने की आगर मालवा में की गईं 70 से अधिक शिकायतों की क्लोजर रिपोर्ट में ऐसे सियासी टिप्पणी की गईं।
मामला प्रकाश में आने पर आगर के बीजेपी नेताओं ने शिकायत की तो विद्युत वितरण कंपनी ने एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर को लापरवाही के आधार पर सस्पेंड कर दिया। आउटसोर्स वाले 3 कर्मचारियों को हटाने के साथ उनके खिलाफ एफआईआर करने के लिए पुलिस थाने में आवेदन दिया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछली कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में इंदिरा गृह ज्योति योजना चलाई गई थी। इसमें 100 यूनिट तक खपत पर सिर्फ 100 रुपये का बिजली बिल आता था। योजना बीजेपी सरकार में बंद नहीं की गई है, लेकिन अधिक बिल आने की शिकायत मिल रहीं हैं।