रेलवे ने मध्यप्रदेश सरकार को दी जानकारी, कोरेंटाइन संबंधी व्यवस्थाएं करने की दी सलाह
भोपाल। श्रमिक स्पेशल और कुछ और ट्रेन चलाने के बाद रेलवे एक जून से 100 जोडी अन्य यात्री ट्रेन चलाने जा रहा है। इनमें से 22 ट्रेन मध्यप्रदेश होकर गुजरेंगी और 15 के स्टापेज होंगे। भोपाल से शान-ए-भोपाल और जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी 1 जून से शुरु किया जाएगा।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के डीआरएम ने रेलवे बोर्ड के इस फैसले से मध्यप्रदेश सरकार को अवगत करा दिया है। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन और एसओपी संबंधी निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है। इस आधार पर प्रदेश के गृह विभाग ने सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को ट्रेन के जरिए प्रदेश के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को कोरेंटाइन कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश से चलने वाली प्रमुख ट्रेन में हबीबगंज से निजामुद्दीन जाने वाली शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस प्रमुख है। इसके अलावा हबीबगंज से जबलपुर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रोज चलेगी। वहीं गोवा एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, सिकंदराबाद निजामुद्दीन दूरंतो, कर्नाटक एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, मंगला, पुष्पक, संघमित्रा, महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही कुशीनगर, कामायनी, दरभंगा, एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कुछ स्पेशल ट्रेन भी मध्यप्रदेश होकर गुजरेंगी।
इनमें से कई गाड़ियों का स्टापेज सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, गुना, राजगढ़ और शाजापुर जिलों के स्टेशनों पर होगा।