बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम करेगा जन सुनवाई
भोपाल : गुरूवार, मार्च 12, 2020, 15:35 IST
बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की जनसुनवाई का कार्यक्रम घोषित किया गया है। फोरम 19 मार्च को ग्वालियर, 21 एवं 24 मार्च को भोपाल और 23 मार्च को मंडीदीप में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनेगा। ओल्ड पॉवर हाउस, चांदबड़, भोपाल में 12 से 5 बजे तक, संचारण संधारण संभाग मंडीदीप में 12 से 4 बजे तक एवं न्यू वेलफेयर सेन्टर, रोशनी घर, ग्वालियर में 10:30 से 03:30 बजे तक उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाये जाएंगे।
राजेश पाण्डेय
Source link