नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार बंद बुलाया था. इस दौरान बिहार के कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी सामने आईं. एसपी गौरव मंगला के मुताबिक मुंगेर में शनिवार को हुए हंगामे और पथराव के मामले में पुलिस ने आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय समेत 72 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विधायक विजय कुमार विजय पर पूरबसराय थाने में मामला दर्ज हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
Source link