बुधवार एक मात्र ऐसा दिन रहा जब नए मरीजों का आंकड़ा इकाई में रहा. मगर शुक्रवार और शनिवार को एक बार फिर से दहाई के अंक तक पहुंच गया. शनिवार को फिर एक दिन में 32 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. बीते 14 दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. महज 14 दिनों के अंदर ही संक्रमण का आंकड़ा 67 से बढ़कर 447 तक पहुंच चुका है.
संक्रमण का आंकड़ा 450 के करीब
जिलेवार एक्टिव मरीजों की संख्या
दुर्ग- 01
राजनांदगांव- 34
बालोद- 13
बेमेतरा- 15
कवर्धा- 07
रायपुर- 05
धमतरी- 03
बलौदाबाजार- 14
महासमुंद- 01
गरियाबंद- 01
बिलासपुर- 46
रायगढ़- 13
कोरबा- 13
जांजगीर- 05
मुंगेली – 81
पेंड्रा गौरेला मरवाही- 03
सरगुजा- 07
कोरिया- 28
सूरजपुर- 01
बलरामपुर- 16
जशपुर- 16
जगदलपुर- 02
कांकेर- 19
04 जिलों में 32 नए मरीज
कोविड-19 के लिहाज से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के लिए शनिवार का दिन बेहद खराब रहा.यहां एक साथ 20 नए मरीज मिले. कोरिया में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो चुकी है, तो वहीं बलरामपुर से 06, कांकेर से 04 और रायपुर से मिले 02 नए मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: