राज्य में 427 हो गई है एक्टिव मरीजों की संख्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 45 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 7 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 427 है। इसके लगभग आधे मरीज बिलासपुर संभाग में हैं।
राज्य में आज जिन 45 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है उनमें से 11 बिलासपुर जिले के हैं। जशपुर में 9, बेमेतरा और रायगढ़ में 5-5, कोरबा में 4, रायपुर और धमतरी में 3-3, मुंगेली में 2 और बालोद, गरियाबंद एवं जगदलपुर में 1-1 मरीज हैं।
कोरोना के मामले में सबसे ज्यादा मरीजों वाला बिलासपुर संभाग है, यहां 181 एक्टिव मरीज हैं। इस संभाग का मुंगेली सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। मुंगेली में 81 और बिलासपुर जिले में 55 एक्टिव मरीज हैं। कोरबा में 19 पेशेंट पाए गए हैं।
कोविड-19 मरीजों के मामले में दूसरे नम्बर पर सरगुजा संभाग है यहां 94 सक्रिय मरीज हैं। दुर्ग संभाग में 81 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। रायपुर संभाग में 49, और बस्तर संभाग में 20 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
यह भी देखें : सिर्फ फाइनल ईयर वालों का होगा एग्जाम