Thursday, December 26, 2024
HomeBreaking Newsएमपी की अजूबी पुलिस; देखें कैसे डायल 100 भगा रही टिड्डी

एमपी की अजूबी पुलिस; देखें कैसे डायल 100 भगा रही टिड्डी

कहीं बज रही खेतों में थाली तो कहीं हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल

भोपाल। पाकिस्तान से आया टिड्डी दल अब मध्यप्रदेश के कई जिलों में कहर मचा रहा है। टिड्डी को भगाने तरह तरह के उपाय हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस की डायल 100 सायरन बजा कर टिड्डी भगा रही है।

राजस्थान होकर मध्यप्रदेश तक पहुंचे टिड्डी दल अब तक नीमच, उज्जैन, शाजापुर, हरदा, टीकमगढ़ आदि जिलों में किसानों की परेशानी का सबब बन गए हैं। कई दलों में बंट चुकी टिड्डियों की फौज फसलें चट कर रही है। उन्हें भगाने कहीं ताली और थाली बज रही है। कहीं फायर ब्रिगेड से दवा का छिड़काव किया जा रहा है तो कहीं ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद लेने की बात हो रही है।

सबसे रोचक मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर का सामने आया है। यहां पुलिस की डायल 100 गाड़ी टिड्डी भगाती वीडियो में कैद हुई। ये वाहन जहां भी पहुंचा टिड्डी भागने लगीं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी टिड्डी भगाने हर संभव उपाय करने की बात कही है। मौसम में नमी के कारण इनके प्रजनन और आबादी विस्तार की भी आशंका जताई जा रही है। इस बीच राजस्थान से लेकर हर कहीं खेतों में टिड्डी भगाते लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।


वहीं कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन में टिड्डी खाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं। बता दें कि कोविड-19 बीमारी के आने के साथ चीन में चमगादड़ खाने के वीडियो भी वायरल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100