बच्चों के साथ मास्टरों की भी बढ़ी छुट्टी
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 30 जून तक सभी स्कूल और प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इन्हें 13 जून के बाद खोलने की घोषणा की थी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके दायरे में सभी सरकारी और निजी स्कूल आएंगे। प्रशिक्षण संस्थान भी इस दौरान बंद रखे जाएंगे।
स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स को भी स्कूल न आने के निर्देश दिए गए हैं। पहले टीचर को 7 जून के बाद स्कूल आने को कहा गया था।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 13 जून के बाद स्कूल खोलने की बात कही थी। शिवराज ने बताया था कि स्कूल शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा था इस बारे में अंतिम निर्णय परिस्थितियों को देख कर लिया जाएगा।
कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के चलते अब स्कूल जून में खोलने से सरकार बच रही है।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूल बंद रहने के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई का काम चलता रहेगा। स्कूल बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम कर सकते हैं।