Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedamitabh bachchan-shweta bachchan: 22 साल पहले अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता ने...

amitabh bachchan-shweta bachchan: 22 साल पहले अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता ने पहने ऐसे लहंगे,आपने नहीं देखें होंगे ये PHOTOS – amitabh bachchan shweta bachchan nanda wedding dress

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) भले ही फ़िल्मी जगत से दूर रहती हों लेकिन वह लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ऐसा ही कुछ हाल उनकी शादी के मौके पर भी देखने को मिला जब उन्होंने बैक टू बैक स्टाइलिश लहंगे पहने, देखिए फोटोस।

Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

22 साल पहले अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता ने पहने ऐसे लहंगे,आपने नहीं देखें होंगे ये PHOTOS22 साल पहले अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता ने पहने ऐसे लहंगे,आपने नहीं देखें होंगे ये PHOTOS

बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने यूं तो अभी तक दीपिका से लेकर अनुष्का तक, सोनम से लेकर ईशा अंबानी तक के लिए कई शानदार ब्राइडल ऑउटफिट्स को डिज़ाइन किया है। लेकिन इस डिजाइनर द्वारा तैयार की गई एक सेलेब्रिटी दुल्हन ऐसी भी है जिसकी तस्वीरें शायद ही आपने आज से पहले देखी हों। ये दुल्हन कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) हैं, जिन्होंने अपनी शादी के हर फंक्शन में अबू जानी के एक से बढ़कर एक कलेक्शन को पहना था।

श्वेता बच्चन कितनी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं इस बात में कोई दोराय नहीं है। श्वेता के ऑफ ड्यूटी लुक्स हों या फिर luxe स्ट्रीट वियर या उन्होंने सिंपल सी स्मार्ट शर्ट और जींस को पहना हो, वह हर लुक में कमाल की लगती हैं। लेकिन जब भी बात आती है उनके एथनिक वियर की, तो साड़ी, लहंगा और शरारा के लिए उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। जब होने वाली ननद ईशा अंबानी की ज्वेलरी बार-बार पहने नजर आईं राधिका मर्चेंट

NBT

ऐसा ही कुछ उनकी शादी के मौके पर भी देखने को मिला, जब उन्होंने मेहंदी से लेकर संगीत और शादी में ऐसे लहंगे को पहना। जिनकी अब से 22 साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आज हम आपको दिखा रहे हैं श्वेता बच्चन की शादी की वो स्टाइलिश तस्वीरें, जिनमें उनका अंदाज-ए-फैशन साफ झलक रहा है।

मेहंदी लुक

NBT

श्वेता बच्चन की शादी के सारे फंक्शन अमिताभ और जया बच्चन के मुंबई वाले निवास पर ही संपन्न हुए थे। अगर श्वेता बच्चन की मेहंदी की बात करें तो उन्होंने इस दौरान सफेद चिकनकारी लहंगा पहना हुआ था। जिस पर गोटा पट्टी के साथ डिटेलिंग जरी हैंडवर्क किया गया था। यही नहीं, अबू जानी संदीप खोसला ने वोग से एक साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया था, कि श्वेता के मेहंदी लुक को बंगाली रीती-रिवाजों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया था।

श्वेता बच्चन के ओवरऑल लुक की बात करें तो सफेद चिकनकारी लहंगे को उन्होंने floral veil वाले दुपट्टे के साथ पहना हुआ था। मिनिमल मेकअप के साथ स्मोकी आईज और फ्लोरल ज्वेलरी में वह काफी सुंदर लग रही थीं। 22 साल पहले ही श्वेता ने अपनी शादी में फ्लोरल ज्वेलरी को पहनकर इसे फैशन ट्रेंड का एक हिस्सा बना दिया था।

संगीत लुक

NBT

श्वेता बच्चन ने अपनी शादी के हर फंक्शन में फेमस डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिज़ाइन किए हुए ही लहंगे पहने थे। मेहंदी में सफेद चिकनकारी लहंगे के बाद श्वेता ने अपने संगीत के मौके पर वाइट एंड गोल्डन ब्रोकेड जरी खिनखाब पत्तीदार वाले घाघरे को पहना था। खिनखाब सुनहरे धागों में बुना गया एक फैब्रिक है, जो कि वाराणसी के कुशल और शानदार बुनकरों द्वारा सुनहरे धागों में उड़ेली गई कढ़ाई से तैयार किया जाता है।

NBT

श्वेता बच्चन के ओवरऑल लुक की बात करें तो उनके इस ब्रोकेड जरी खिनखाब पत्तीदार वाले घाघरे के चारों तरफ गोल्डन गोटा पट्टी का वर्क किया गया था। यही नहीं, घाघरे के दुपट्टे में कोई कंट्रास्ट न देते हुए उन्होंने इसे लहंगे के हैंडवर्क एम्ब्रोडरी से ही जोड़ा था। मिनिमल मेकअप के साथ श्वेता हर बार की तरह काफी सुंदर लग रही थीं। विदेशी सरजमीं पर जब इन ऐक्ट्रेसेस ने गर्व से पहनी भारतीय साड़ी, पड़ गईं दूसरी बालाओं पर भारी

वेडिंग लुक


NBT

अपनी शादी के दिन हर होने वाली दुल्हन का एक ही सपना होता है कि वह अपने खास दिन पर किसी परी से कम न लगे, श्वेता बच्चन ने भी कुछ इसी सोच के साथ अपने वेडिंग लहंगे को डिज़ाइन कराया था। श्वेता ने अपनी शादी के दिन मैरून रंग के वेलवेट लहंगा को चुना था जिसमें थ्रेडवर्क, क्रिस्टल और बिल्ला (सपाट धातुई धागा) का काम किया गया था। बिल्ला एक पतली और सपाट धागे की पट्टी है, जो लहंगे और साड़ी में खूबसूरत धागे से बनी कढ़ाई की चमक को दर्शाता है। इन खूबसूरत धागों का इस्तेमाल मशीन और हाथ की कढ़ाई दोनों में किया जाता है।

NBT

दुल्हन के लिबास में श्वेता बच्चन के ओवरऑल लुक की बात करें तो रीगल ग्रेस और दस्तकारी कढ़ाई से डिज़ाइन किया गया मैरून वेलवेट लहंगे के साथ स्फटिक में उभरी हुई छोटी बूटियों वाला नेट दुपट्टा उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहा था। सटल मेकअप के साथ हेवी ज्वेलरी में सजी-धजी श्वेता बेहद सुंदर लग रही थीं।

NBT

बेटी श्वेता बच्चन की शादी में पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन भी कुछ कम स्टाइलिश नहीं लग रहे थे। अमिताभ जहां वाइट बंदगला पैंट सूट में नजर आए, तो वहीं जया ने एक चमकदार लाल “बंदिनी घाघरा साड़ी” पहनी थी।

NBT

NBT

खैर, हमें तो श्वेता बच्चन नंदा हर लुक में ही काफी प्यारी लगीं, लेकिन अब आप हमें बताएं कि दुल्हन के अवतार में आपको श्वेता का कौन- सा लुक सबसे ज्यादा पसंद आया।

Web Title amitabh bachchan shweta bachchan nanda wedding dress(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100