जबलपुर: स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता को हाईकोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल जबलपुर हाईकोर्ट ने नरोत्तम मिश्रा पर साल 2008 के विधानसभा चुनाव में जानकारी छिपाने के आरोप में लगाई गई याचिका पर नोटिस जारी करते हुए 4 हफ़्तों बाद कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मामले में आगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी। बता दें मामले में भोपाल के स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में गलत जानकार दी है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव के दौरान उपयोग की जाने वाली गाड़ियों के संबंध में गलत जानकारी दी है। पूर्व मंत्री मिश्रा ने अपने शपथ पत्र में एक वाहन की जानकारी नहीं दी थी।दतिया के राजेन्द्र भारती की याचिका पर सुनवाई करते हुए भोपाल की विशेष अदालत ने मामले को खारिज कर दिया था। इसके बाद राजेन्द्र भारती ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले में हाईकोर्ट ने नरोत्तम मिश्रा को नोटिस जारी किया गया है।