भोपाल। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक जनवरी पर उनके जन्मदिन पर कांग्रेस नेताओं ने तो बधाई दी, बीजेपी में भी उन्हें शुभकामनाएं देने की होड़ लगी रही।
लोकसभा चुनाव हारने के बाद अपनी पार्टी में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे सिंधिया के बीजेपी में जाने के कयास भी लगते रहे हैं। कुछ बीजेपी नेता तो उन्हें खुलकर आमंत्रित भी कर चुके हैं, लेकिन सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने के कोई संकेत नहीं दिए। इतना जरूर है कि जब तब वे कमलनाथ सरकार के कामकाज को लेकर परोक्ष रूप से अपनी नाराजगी जताते रहे हैं। सिंधिया के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें बधाई देकर परिवार का सदस्य बताया है। कमलनाथ ने सिंधिया के कंधे पर हाथ रखे अपनी फोटो भी tweet की है। कांग्रेस नेताओं की बधाई के बीच बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देते दिखे। बीजेपी विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, मीडिया इंचार्ज लोकेंद्र पाराशर, प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल समेत कई नेता उन्हें ऐसे शुभकामनाएं दे रहे थे, जैसे सिंधिया उनके नेता हों। शुभकामनाओं के इस खेल के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।