ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी मूवीज से ज्यादा अन्य कारणों से चर्चा में रहने लगी हैं। इनमें से एक कारण उनके कपड़े भी रहते हैं। एक बार तो उनकी तस्वीर को देख लोगों ने उन्हें इतना जबरदस्त ट्रोल किया था, जिसे अनुष्का शायद ही कभी भुला सकेंगीं।
Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
अनुष्का शर्मा अपनी ऐक्टिंग और प्रॉडक्शन हाउस के प्रोग्राम्स के साथ ही अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे साड़ी हो, गाउन हो, कैजुअल कपड़े हों या फिर समर ड्रेसेस हों, हर आउटफिट में वह कमाल ही लगती हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरों में भी उनका स्टाइल देखने लायक होता है। हालांकि, एक तस्वीर ऐसी भी रही है, जिसे शायद अनुष्का शर्मा कभी याद नहीं करना चाहेंगी।
यह पूरा मामला उस समय से जुड़ा है, जब विराट और अनुष्का ने अपनी हॉलिडे पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। वेस्टइंडीज के बीच पर छुट्टियां मनाते हुए ऐक्ट्रेस ने कई स्टाइलिश बीच वेअर और बिकीनीज पहनी थीं, जिनमें वह बिना मेकअप के भी स्टाइलिशन नजर आ रही थीं।
ऐसी ही एक सनकिस्ड पिक में अनुष्का शर्मा वाइट ऐंड ऑरेंज कलर की बिकीनी पहनी नजर आई थीं। इस फोटो के सामने आते ही एक ओर लोगों ने जहां इस बाला की तारीफ की, तो वहीं ट्रोल्स को तो जैसे अनुष्का को अपना शिकार बनाने का मौका मिल गया था।
जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बारे में सब्यसाची मुखर्जी ने कह दी थी ये बड़ी बात
VLC प्लेयर, सांप और मछली से तुलना
देखते ही देखते इंटरनेट पर ऐसे फोटोज की बाढ़ सी आ गई, जिनमें अनुष्का के वाइट ऐंड ऑरेंज बिकीनी लुक की तुलना वीएलसी प्लेयर से की गई थी। लोगों ने इसके साथ कई फनी कैप्शन्स भी दिए थे। कुछ लोगों ने तो अनुष्का की बिकीनी की तुलना ऐसे सांप से भी कर दी, जिसकी स्किन भी इसी कलर कॉम्बिनेशन की थी। वहीं कुछ ने उनकी तुलना कार्टून कैरेक्टर नीमो से कर दी थी। इन मीम्स को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
फोटोशॉप का कमाल भी
कुछ लोगों ने तो अनुष्का की तस्वीर पर कमाल की फोटोशॉप एडिटिंग दिखाई थी। ओरिजनल फोटो में यह अदाकारा बीच पर बैठी थी। लोगों ने इस तस्वीर को एडिट करते हुए अनुष्का को सड़क पर बैठा हुआ दिखा दिया और उनकी तुलना ट्रैफिक कोन्स से कर डाली थी।
यह ट्रोलिंग कई दिनों तक जारी रही थी, जिससे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बस यही-यही तस्वीरें ज्यादा देखने को मिली थीं।
अनुष्का शर्मा के आम से दिखने वाले महंगे पर्स
रेकमेंडेड खबरें
Source link