मीठी बुंदेली बोली में घर-घर जाकर लड्डू बेचता ये शख्स मध्यप्रदेश के सिवनी का कल्लू केवट है। बड़े सलीके से गाना गा कर वो अपने लड्डू की विशेषता बताता है। मकर संक्रांति के मौके पर तिल, गुड़ और लाई के लड्डू की मांग बढ़ जाती है। तब कल्लू केवट की यह तान लोगों को लुभाती है।