Sunday, December 22, 2024
HomestatesMadhya Pradeshहनीट्रैप के शिकार IAS बोले जांच के नाम पर रचे जा रहे...

हनीट्रैप के शिकार IAS बोले जांच के नाम पर रचे जा रहे हैं प्रपंच


भोपाल। हनीट्रैप के शिकार वरिष्ठ आईएएस और ACS प्रेमचंद मीणा का एक पत्र वायरल हो रहा है। मीणा ने हनीट्रैप मामले को षड्यंत्र बताते हुए आरोप लगाया है कि इस मामले में नित नए प्रपंच रचे जा रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव एसआर मोहंती को लिखे इस पत्र में वस्तुस्थिति बताने के लिए मुलाकात हेतु समय मांगा है।
मीणा ने पत्र में कहा है कि 6 माह पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें व्यक्तिगत छवि बिगाड़ने की कोशिश हुई थी,लेकिन वे इससे प्रभावित नहीं हुए और प्रमुख सचिव गृह को सूचना देकर उसकी जांच की मांग की थी। अब हनीट्रैप में SIT द्वारा कोर्ट में पेश चालान में ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये लेने की बात कही गई है। यह पूरी तरह असत्य और निराधार है। इस घटना से सुरक्षा का संकट पैदा हो गया है। मैं और परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। इस मामले में नित नए प्रपंच रचे जा रहे हैं। इसलिए मुलाकात का समय दें ताकि वस्तुस्थिति से अवगत करा सकूँ। बता दें कि चालान पेश होने के बाद GAD डिपार्टमेंट द्वारा मीणा से जवाब मांगे जाने की भी चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100