जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात हुई हिंसा को लेकर वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने आजतक से खास बातचीत की है. यूनिवर्सिटी के सर्वर रूम को नुकसान पहुंचाने पर जगदीश कुमार ने कहा कि सर्वर रूम पर हमला सुनियोजित तरीके से किया गया. छात्रों ने केबल खींच दिया था और सिस्टम को रीस्टोर करने में हमें 3 दिन लगे.
उन्होंने बताया कि चीफ प्रॉक्टर और दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि हमारे सभी ऑपरेशन इन सर्वर पर आधारित हैं. चाहे वो डिग्री हो या कोई भी सहायता. जगदीश कुमार ने कहा कि डेटा सेंटर पर हमले से यूनिवर्सिटी का कामकाज ठप हो गया.
उन्होंने कहा कि नकाबपोश लोग यूनिवर्सिटी के छात्र ही थे. हम हमलावरों पर कोई धारणा नहीं बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि रविवार को यूनिवर्सिटी में जो कुछ भी हुआ, तो नहीं होना चाहिए. यूनिवर्सिटी में हिंसा कतई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे के करीब 150 छात्र हॉस्टल की ओर बढ़े. इसके बाद जेएनयू के सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे और जब हालात गंभीर हो गए, तो हमने पुलिस को अंदर बुलाया.