महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में नए राजनीतिक समीकरण की चर्चाएं होने लगी थीं. लेकिन अब खुद देवेंद्र फडणवीस ने एमएनएस के साथ गठबंधन की चर्चाओं पर बयान दिया है. उन्होंने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि एमएनएस के साथ गठबंधन की कोई बात नहीं हो रही है. हमारी विचारधारा अलग है. बता दें कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी एमएनएस से हाथ मिला सकती है. ये कयासबाजी इसलिए भी तेज थी कि क्योंकि शिवसेना बीजेपी से अलग हो चुकी है और उसे महाराष्ट्र में गठबंधन के दलों यानी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी से मुकाबले के लिए एमएनएस की जरूरत पड़ सकती है.