Thursday, December 26, 2024
HomestatesUttar Pradeshअखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को आज दिखाएंगे दीपिका की फिल्म 'छपाक', बुक किया...

अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को आज दिखाएंगे दीपिका की फिल्म ‘छपाक’, बुक किया पूरा हॉल – Chhapaak up former cm akhilesh yadav booked theater for party workers to show deepika padukone film tmov

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. दीपिका के JNU जाने के बाद से उनकी फिल्म को लेकर कई तरह की सच्ची-झूठी बातें सोशल मीडिया पर कही जा चुकी हैं. हालांकि इसी बीच दीपिका पादुकोण के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के लिए एक पूरा हॉल बुक कर लिया है.

अखिलेश यादव ये फिल्म अपने कार्यकर्ताओं को दिखाना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में एक पूरा हॉल ही बुक कर लिया है. बता दें कि फिल्म छपाक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी से प्रेरित किरदार मालती की भूमिका निभाई है. फिल्म के रिव्यू काफी दमदार रहे हैं और क्रिटिक ने इसे काफी सराहा है.

View this post on Instagram

Rarely do you come across a story where you do not need an entire narration to decide if you want to be a part of a film or not.What is even more rare is to not be able to articulate and put into words what you feel for the film and it’s journey… Chhapaak is all of that and more for me… Presenting the poster of #Chhapaak #AbLadnaHai @meghnagulzar @vikrantmassey87 @_kaproductions @foxstarhindi @mrigafilms

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. इसके बाद कांग्रेस शासन वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं.”

आगे लिखा- ये फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है. ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100