भोपाल। आर्थिक तंगी से जूझ रही कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश में शराब की उप दुकान खोलने का निर्णय लिया है। अनुमान है कि 2500 से अधिक नई शराब दुकानें प्रदेश में खुलेंगी। इसके साथ ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बना रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निर्णय वापस लेने की मांग के साथ आंदोलन की चेतावनी दी है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी नई दुकान खुलने पर सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद सलूजा ने सरकार के फैसले को उचित बताते हुए कहा है कि अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए यह निर्णय हुआ है। उपदुकानें खोलने की प्रक्रिया तय की गई है। मन्दिर, स्कूल के पास कोई उपदुकान नहीं होगी। शहरी क्षेत्रों में 5 किमी और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 किमी की दूरी पर ये दुकानें खुलेंगी।