यूपी और एमपी की पुलिस जुटी जांच में
फाइनेंस कंपनी ने अगवा किया बस को, पैसेंजर के सुरक्षित होने का दावा
ग्वालियर। गुरुग्राम (दिल्ली) से मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही एक यात्री बस को बुधवार तड़के आगरा के पास कुछ लोगों ने हाईजैक कर लिया। बदमाश ड्राइवर और कंडक्टर को उतार कर 34 यात्रियों सहित बस ले भागे।
बस के ड्राइवर ने थाने में पहुंच कर जब मामले की जानकारी दी तो पुलिस हरकत में आ गई। बताया जाता है कि आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे और बस की क़िस्त जमा न करने का हवाला दे बस को यात्रियों समेत अगवा कर ले गए। शिकायत के अनुसार चार लोगों ने बस को ओवरटेक कर रोका और चालक व स्टाफ को उतार कर उनमें से एक बस को चलाने लगा।
मामला संज्ञान में आते ही ग्वालियर एसपी ने आगरा के पुलिस अधीक्षक से बात की और तीन टीम बस की तलाश के लिए भेजी। पुलिस के अनुसार बस झांसी पहुंच गई है और यात्री सुरक्षित हैं। बस मालिक और फाइनेंस कंपनी के आपसी झगड़े की वजह से घटना रची गई।
फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी है। बताया जाता है कि श्रीराम फायनेंस कंपनी ने की है बस हाईजैक।