Wednesday, February 5, 2025
HomestatesUttar Pradeshतमिलनाडु: वेल्लोर में 10 गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग घायल -...

तमिलनाडु: वेल्लोर में 10 गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग घायल – Vellore 10 vehicles rammed into one another leaving many injured

  • वेल्लोर में बड़ा सड़क हादसा, आपस में भिड़ी 10 गाड़ियां
  • हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी, घायलों का इलाज जारी

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया. यहां पर करीब 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा कोहरे के कारण हुआ. हादसा सुबह 7.30 बजे हुआ. यह हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ. घायलों को वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 10 वाहनों में 3 लॉरियां भी शामिल हैं. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. दरअसल सड़क पर घरने कोहरे की वजह से पहले एक गाड़ी टकराई जिसके बाद यह हादसा हुआ. सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर एक स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से एक टाटा कार से भिड़ गई.

ड्राइवर को धुंध की वजह से कुछ नजर नहीं आया और कार सीधे दूसरी कार के भीतर भिड़ गई. एक कार पर डीएमके का झंडा भी लगा था, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. हादसा चेन्नई के वेल्लोर नेशनल हाईवे पर हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल वल्लाजपत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

car_011420043019.jpgहादसे में आपस में बुरी तरह भिड़ी कारें

हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर प्रशासन, पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय प्रशासन ने तत्काल एंबुलेंस को भी सूचना दी. हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक घायल खतरे की स्थिति से बाहर हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k