कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर देशद्रोही जाकिर नाईक का साथ लिया है। इस बार नाईक के साथ मंच साझा न करते हुए दिग्विजय ने उसके एक वीडियो का सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है। वीडियो में नाईक ने आरोप लगाया है कि मोदी-शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का समर्थन करने के लिए मोदी की तरफ से सौदेबाजी की गई। भारत से भाग कर मलेशिया में रह रहे जाकिर के इस वीडियो के हवाले से दिग्विजय ने मोदी-शाह पर कई आरोप लगाए हैं। ये अलग बात है कि अपने इन ट्वीट्स को लेकर वे जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं।
दिग्विजय ने अपने ट्वीट में कहा है- Dr. Zakir Naik के खुलासे से हड़कंप, Modi के ऑफर को ठुकराया https://t.co/tG0mHoWmRs via @YouTube
ज़रूर देखें डॉ ज़ाकिर नाइक जिसे मोदी शाह “देश द्रोही” की श्रेणी में रखे हुए हैं उनके साथ भी मोदी शाह सौदे बाज़ी में लगे थे। उनकी strategy क्या है? जो उन से असहमत है
1- उसे मनाओ
2- नहीं मानता है तो उसे धमकी दो
3- फिर भी नहीं मानता है उसे पद या पैसे की लालच दो
4- फिर भी नहीं मानता है तो उस पर झूठे आरोप लगा कर बदनाम करो। 5- मान जाता है तो सारे आरोप ख़ारिज और नहीं मानता है तो उस पर राष्ट्रद्रोही होने का आरोप लगाओ और खूब प्रचारित करो
6- यदि ऐसा मौक़ा आता है जब उसका उपयोग किया जा सकता है तो वे वही करते हैं जिसका उल्लेख डॉ ज़ाकिर नाइक ने किया है। प्रधान मंत्री जी तथा गृह मंत्री जी को डॉ ज़ाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिये। यदि नहीं करते हैं तो यही माना जायेगा कि “देशद्रोही” डॉ ज़ाकिर नाइक का आरोप सही है।
Dr. Zakir Naik के खुलासे से हड़कंप, Modi के ऑफर को ठुकराया https://t.co/tG0mHoWmRs via @YouTube
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 15, 2020
ज़रूर देखें डॉ ज़ाकिर नाइक जिसे मोदी शाह “देश द्रोही” की श्रेणी में रखे हुए हैं उनके साथ भी मोदी शाह सौदे बाज़ी में लगे थे। उनकी strategy क्या है?