संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट का पहला लुक सामने आ चुका है और लोग आलिया के दीवाने हुए जा रहे हैं. ये पहली बार है कि आलिया, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में काम कर रही हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें कई कोठों की मालकिन रही गंगूबाई के जीवन को दिखाया जाएगा. ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है.
कौन थीं गंगूबाई?
माना जाता है कि गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, इसीलिए उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था. उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था और वे उस लड़के संग शादी कर मुंबई भाग आई थीं.
गंगूबाई हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और आशा पारेख और हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्रियों की बड़ी फैन थीं. हालांकि बाद में उनका पति धोखेबाज निकला और उनसे गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाइट इलाके में स्थित एक कोठे पर 500 रुपये में बेच दिया.
हुसैन जैदी की किताब के अनुसार माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया था. इसके बाद गंगूबाई ने करीम लाला से मुलाकात की थी और उनसे न्याय मांगा था. इतना ही नहीं गंगूबाई ने करीम को राखी बांध अपना भाई भी बना लिया था. करीम की बहन बनने के बाद गंगूबाई के कदमों में पावर आई और आगे चलकर वे मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बनीं.
View this post on Instagram
Here she is, Gangubai Kathiawadi 🌹 #SanjayLeelaBhansali @prerna_singh6 @jayantilalgadaofficial @bhansaliproductions @penmovies
वैश्याओं से हमदर्दी रखती थीं गंगूबाई
इसके साथ ही गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में सेक्स रैकेट और कई कोठे भी चलाती थीं. इस बिजनेस में गंगूबाई अपनी साथी महिलाओं की मदद भी करती थीं. कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं.
अपने एक्सपीरियंस की वजह से गंगूबाई को सेक्स वर्कर्स से हमदर्दी थी. उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था. उनका मानना था कि एक सेक्स वर्कर होने का मतलब ये नहीं है कि कोई अभी औरत का शोषण कर सके. खबर है कि इस मामले को लेकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी मुलाकात की थी.
कमाठीपुरा के लोगों के लिए की गई गंगूबाई काठियावाड़ी की कोशिशों की वजह से ही लोगों के बीच उनकी इज्जत बढ़ी थी. उस समय उनकी मूर्ति और फोटो कमाठीपुरा के लोगों के घरों में लगी मिलती थी. अपनी पावर और विवादों के चलते गंगूबाई काठियावाड़ी को 60 के दशक में मैडम ऑफ कमाठीपुरा का नाम मिला था.
View this post on Instagram
Here she is, Gangubai Kathiawadi 🌹 #SanjayLeelaBhansali @prerna_singh6 @jayantilalgadaofficial @bhansaliproductions @penmovies
आलिया भट्ट की फिल्म
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो आलिया भट्ट के दो पोस्टर गंगूबाई के लुक में सामने आए हैं. एक में आलिया, यंग गंगूबाई के रूप में नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने ब्लू ब्लूज और रेड स्कर्ट पहनी हुई है. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में आप उन्हें माफिया क्वीन के रूप में देख सकते हैं, जहां वे बड़ी लाल बिंदी और आंखों में मोटा-मोटा काजल लगाए बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट हिंदी और मराठी में गालियां देना सीख रही हैं और साथ में और तैयारियां भी कर रही हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी में मेल लीड में कौन होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. ये फिल्म 11 सितम्बर 2020 को रिलीज होगी.