Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar PradeshGangubai Kathiawadi: आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी का करीम लाला से कनेक्शन, कहानी...

Gangubai Kathiawadi: आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी का करीम लाला से कनेक्शन, कहानी का खुलासा – Gangubai kathiawadi life brother karim lala alia bhatt movie poster tmov

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट का पहला लुक सामने आ चुका है और लोग आलिया के दीवाने हुए जा रहे हैं. ये पहली बार  है कि आलिया, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में काम कर रही हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें कई कोठों की मालकिन रही गंगूबाई के जीवन को दिखाया जाएगा. ये फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है.

कौन थीं गंगूबाई?

माना जाता है कि गंगूबाई, गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, इसीलिए उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था. उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. 16 साल की उम्र में गंगूबाई को अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया था और वे उस लड़के संग शादी कर मुंबई भाग आई थीं.

गंगूबाई हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और आशा पारेख और हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्रियों की बड़ी फैन थीं. हालांकि बाद में उनका पति धोखेबाज निकला और उनसे गंगूबाई को मुंबई के कमाठीपुरा के रेड लाइट इलाके में स्थित एक कोठे पर 500 रुपये में बेच दिया.

हुसैन जैदी की किताब के अनुसार माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई का रेप किया था. इसके बाद गंगूबाई ने करीम लाला से मुलाकात की थी और उनसे न्याय मांगा था. इतना ही नहीं गंगूबाई ने करीम को राखी बांध अपना भाई भी बना लिया था. करीम की बहन बनने के बाद गंगूबाई के कदमों में पावर आई और आगे चलकर वे मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बनीं.

View this post on Instagram

Here she is, Gangubai Kathiawadi 🌹 #SanjayLeelaBhansali @prerna_singh6 @jayantilalgadaofficial @bhansaliproductions @penmovies

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

वैश्याओं से हमदर्दी रखती थीं गंगूबाई

इसके साथ ही गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा रेड लाइट इलाके में सेक्स रैकेट और कई कोठे भी चलाती थीं. इस बिजनेस में गंगूबाई अपनी साथी महिलाओं की मदद भी करती थीं. कहा जाता है कि किसी भी लड़की की मर्जी के बिना गंगूबाई उसे अपने कोठे पर नहीं रखती थीं.

अपने एक्सपीरियंस की वजह से गंगूबाई को सेक्स वर्कर्स से हमदर्दी थी. उन्होंने अपनी पावर का इस्तेमाल वैश्याओं को उनका अधिकार दिलाने और सशक्त करने में किया था. उनका मानना था कि एक सेक्स वर्कर होने का मतलब ये नहीं है कि कोई अभी औरत का शोषण कर सके. खबर है कि इस मामले को लेकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी मुलाकात की थी.

कमाठीपुरा के लोगों के लिए की गई गंगूबाई काठियावाड़ी की कोशिशों की वजह से ही लोगों के बीच उनकी इज्जत बढ़ी थी. उस समय उनकी मूर्ति और फोटो कमाठीपुरा के लोगों के घरों में लगी मिलती थी. अपनी पावर और विवादों के चलते गंगूबाई काठियावाड़ी को 60 के दशक में मैडम ऑफ कमाठीपुरा का नाम मिला था.

View this post on Instagram

Here she is, Gangubai Kathiawadi 🌹 #SanjayLeelaBhansali @prerna_singh6 @jayantilalgadaofficial @bhansaliproductions @penmovies

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट की फिल्म

गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो आलिया भट्ट के दो पोस्टर गंगूबाई के लुक में सामने आए हैं. एक में आलिया, यंग गंगूबाई के रूप में नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने ब्लू ब्लूज और रेड स्कर्ट पहनी हुई है. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में आप उन्हें माफिया क्वीन के रूप में देख सकते हैं, जहां वे बड़ी लाल बिंदी और आंखों में मोटा-मोटा काजल लगाए बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट हिंदी और मराठी में गालियां देना सीख रही हैं और साथ में और तैयारियां भी कर रही हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी में मेल लीड में कौन होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. ये फिल्म 11 सितम्बर 2020 को रिलीज होगी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100