संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मात खाने के बाद चीन ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कश्मीर पर उसका रुख साफ है. यह एक ऐतिहासिक विवाद है और इसका समाधान यूएन चार्टर, सिक्यॉरिटी काउंसिल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से द्विपक्षीय अग्रीमेंट के जरिए होना चाहिए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मुद्दे की समीक्षा की. सुरक्षा परिषद के सदस्य कश्मीर के वर्तमान हालत को लेकर चिंतित हैं. सदस्यों ने यूएन चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के पालन और विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर सहमति जताई.