जयपुर पुलिस ने मौका-ए-वारदात के हालात बिल्कुल हैदराबाद की दिशा जैसे पाए.
लाश सड़क से दूर एक सूनसान इलाके में पड़ी थी. उसका चेहरा पत्थर से बुरी
तरह कुचला गया था. लाश से कुछ दूर लड़की की स्कूटी झाड़ियों में पड़ी थी.
पास ही टूटा हेलमेट भी बरामद हुआ.
Source link