- नेता प्रतिपक्ष ने जारी किया बयान, सरकार पर लगाए किसानों को परेशान करने के भी आरोप
- सीमेंट की बढ़ी कीमतों को बताया बेवजह उठाया गया कदम, दरें वापस कम करने की रखी मांग
Dainik Bhaskar
Feb 05, 2020, 06:06 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार पर कारोबारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बेवजह सीमेंट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 1 महीने में दो बार दाम बढ़ा दिए गए। कारोबारियों की सरकार के लोगों के साथ गुपचुप बैठकें हो रहीं थीं, हमें अंदेशा था कि ऐसा होगा मगर सरकार हमारी बातों का खंडन करती रही, अब दाम बढ़ चुके हैं। इस वजह से लोगों की जेबों पर इसका असर पड़ रहा है।
धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि अब दाम बढ़ने की वजह से हर महीने 32 करोड़ रुपए अतिरिक्त कारोबारियों की जेबों में जा रहे हैं, जो कि जनता का पैसा है। सरकार गांव और गरीबों की बात करती है मगर यह साबित हो चुका है अब कि यह सरकार कारोबारियों की सरकार है। सरकार इस पूरे मुद्दे पर मौन है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि रेट वापस से कम किए जाएं और सरकार इस पर बात करे। कौशिक ने धान खरीदी में जानबूझकर सरकार द्वारा देरी किए जाने की भी कही, उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि हम धान खरीदना पड़े और सकरार को किसानों को कम से कम भुगतान करना पड़े।
Source link