ललितपुर । जाखलौन के ग्राम सैपुरा में प्रधानी चुनावी रंजिश के चलते सपा नेता तिलक यादव के भाई पुष्पेंद्र यादव पर बीती रात गोली से हमला किया कर दिया।घायल अवस्था मे उन्हें अस्पताल लाया गया जहाँ सर्जन ने सिर में धसी गोली को निकाला।पुलिस ने 4 नामजद समेत सात पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में लाखन यादव नेपुलिस में तहरीर देकर बताया कि 23 अगस्त को वह कपासी से लौट रहा था सैपुरा बगीचा के निकट बने कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी तो वहां जाकर देखा तो बुआ का लड़का पुष्पेंद्र खून से लथपत पड़ा था।सिर में गोली लगी थी। तत्काल उसे लेकर अस्पताल आये।पुलिस ने देवेंद्र उर्फ शैलू,रामकुमार ,महेश, अरविंद एवम 3अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।