गुरुवार को ग्राम बडभूम, भेजा, पेटेचुवा और दुग्गाबाहरा से नवनिर्वाचित सरपंच का विजय जुलूस निकाला गया। पूर्व जनपद सदस्य छवि लाल कुरैटी ने कहा कि 25 साल के बाद बड़भूम में एक युवा सरपंच बना है।
साधुराम कुरैटी ने कहा कि सरपंच चुनाव में बड़भूम पंचायत के आश्रित गांव को ही जिम्मेदारी मिलता रहा। लेकिन इस बार गांव का सरपंच बना है। नवनिर्वाचित सरपंच कामता उर्फ शिवम कुरैटी ने कहा कि मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी गांव से सहयोग मिला है। सबके आशीर्वाद से काम करने का प्रयास करूंगा।
रैली में जैलसिंह उइके, बबला कुंजाम, नंदलाल नेताम, दयालू कुंजाम, जीवन उइके, गजाधर कुरैटी, गिरधारी कुरैटी, जोहर उइके, थानूराम उइके, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामाधार कुंजाम, उपाध्यक्ष रिमेन्द्र कुंजाम, सचिव तरुण मंडावी, सह सचिव तुषांत ठाकुर, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, नेहा उसेंडी, कुमलेस मंडावी उपस्थित थे।