- पहले वनडे में 347 रन बनाकर भी हारी थी टीम इंडिया
- अब भारतीय टीम पर दूसरे वनडे में वापसी का दबाव
टी-20 सीरीज 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मुकाबले में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी. सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां उजागर होने के बाद टीम इंडिया अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे वनडे मैच में उतरेगी. ऑकलैंड में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
A look at the pitch for the 2nd ODI.
Thoughts? #NZvIND pic.twitter.com/sCGEpUqLn7
— BCCI (@BCCI) February 8, 2020
ऑकलैंड का ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत ने अलग-अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया. हेमिल्टन में हालांकि उसे जीत नहीं मिल सकी.
भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और यहां भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, स्कॉट कुग्गेलैन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमिसन, मार्क चैपमैन.