राजनांदगांव|गायत्री विद्यापीठ में कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम में वे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। दीप प्रज्जवलन अध्यक्ष नन्द किशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, वत्सला अय्यर, पालकों एवं छात्रों ने किया। व्याख्याता उर्मिला मिश्रा ने बताया कि बच्चों एवं पालकों के लिए अनेक रोचक कार्यक्रम हुए। अध्यक्ष सुरजन ने कहा कि उल्लास का जीवन में जितना महत्व है उतना ही गंभीरता का भी। किसी निश्चित लक्ष्य पर पहुंचने के लिए गंभीरतापूर्वक उस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। भविष्य में समाज सेवक के रूप में इस शाला के संस्कारित बच्चे आगे आए। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। सचिव हरीश गांधी ने भी संबोधित किया। प्राचार्य वत्सला अय्यर ने बच्चों को अपनी पढ़ाई में तल्लिनता के साथ जुट जाने की सलाह दी।