मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को 52 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इसके बाद आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट भी आने वाली है। IPS लिस्ट आते ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तंज कसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में तबादला उद्योग फिर शुरू हो गया है। पिछले साल भी बड़ी तादात में ट्रांसफर हुए थे तब भी पैसे लेकर तबादले करने के आरोप विपक्ष ने लगाए थे।
गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में तबादलों का उद्योग फिर से शुरू हो गया है। अभी तो सिर्फ 52 आईपीएस ही बदले है। आगे लंबी सूचियां फिर आएगी। “पैसा ला और आर्डर लेजा” @OfficeOfKNath सरकार में असली लॉ एंड ऑर्डर का मतलब अब यही रह गया है। @INCMP सरकार को अब कोई काम नही है। सभी मानसिक रूप से प्रताड़ित है।
मध्यप्रदेश में तबादलों का उद्योग फिर से शुरू हो गया है। अभी तो सिर्फ 52 आईपीएस ही बदले है। आगे लंबी सूचियां फिर आएगी। “पैसा ला और आर्डर लेजा” @OfficeOfKNath सरकार में असली लॉ एंड ऑर्डर का मतलब अब यही रह गया है। @INCMP सरकार को अब कोई काम नही है। सभी मानसिक रूप से प्रताड़ित है। pic.twitter.com/8ud4F1O5cV
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) February 10, 2020