- नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल
- बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी होगा शामिल, उत्साह में AAP
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) के आगे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) धराशायी हो गई हैं. आम आदमी पार्टी जहां 62 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी महज 8 सीटों पर सिमट गई है.
कांग्रेस इस चुनाव में 2015 की ही तरह खाता तक खोलने में सफल नहीं हुई है. अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नए विधायकों से मुलाकात करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है.
बीजेपी 2015 के चुनाव से 5 सीटें ज्यादा हासिल करने में सफल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिटर्निंग अधिकारी से एमएलए सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है.