Saturday, March 15, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : No electricity and water in the village,...

Chhattisgarh News In Hindi : No electricity and water in the village, sons and daughters are not getting married | गांव में बिजली-पानी नहीं, ग्रामीण परेशान; बेटे-बेटियों की नहीं हो रही शादी

  • मनेंद्रगढ़ के बांधपारा गांव में सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
  • ग्रामीण बोले- विधायक-अफसरों ने किए वादे, दोबारा आए ही नहीं

Dainik Bhaskar

Feb 12, 2020, 03:10 AM IST

मनेंद्रगढ़ (गुरदीप अरोरा) . कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में एक ऐसा गांव है, जहां लोग अब तक सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इतना ही नहीं यहां के लोगों के बेटे और बेटियों की शादी भी इसी वजह से नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह चिंता सता रही है कि आखिर गांव में कब बुनियादी सुविधाएं होंगी और कब उनके बेटे-बेटियों की शादी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि नेता और अफसरों से कई बार सुविधाओं के लिए आवेदन दे चुके हैं, उन्होंने सुविधाएं देने का वादा किया, लेकिन दोबारा झांकने तक नहीं आए।

तहसील से 10 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी साजापहाड़ मार्ग पर ग्राम पंचायत खैरबना है। इस गांव के बांधपारा इलाके में लगभग 25 परिवार हैं। जहां करीब डेढ़ सौ की आबादी है। इसमें ज्यादातर आदिवासी उरांव जाति के हैं। बांधपारा में अब तक बिजली नहीं पहुंची है और ना ही ग्रामीणों को पर्याप्त केरोसिन मिलता है। इसके कारण शाम होने से पहले ही लोग भोजन की तैयारी में जुट जाते हैं। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हाेती है।

कलेक्टर-विधायक को बता चुके हैं समस्या, समाधान नहीं
बिजली के लिए गांव में समाधान शिविर में कलेक्टर को आवेदन देने के साथ ही बिजली विभाग के अफसरों को कई बार आवेदन दिया। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। सुशीला ने बताया कि उनके क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो साल भर पहले चुनाव के समय आए थे, लेकिन उसके बाद वे अब तक नहीं आए हैं। उनकी बहन ऊषा करयाम, जिन्होंने हाल ही में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है, वे भी वोट मांगने आईं थी, उन्होंने बिजली की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है।

दो हैंडपंप, एक से निकलता है लाल पानी
20 से 25 घरों के बीच दो हैंडपंप हैं। एक में फ्लोराइड युक्त लाल पानी निकल रहा है तो वहीं दूसरे में बहुत कम पानी निकलता है। ग्रामीण पानी के लिए एकमात्र कुंआ पर आश्रित हैं। वह भी गर्मी में सूख जाता है।

डीएमएफ से होगा अंधेरा दूर: कमरो
राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद हम तीन बार ग्राम पंचायत खैरबना का दौरा कर चुके हैं। प्रत्येक ग्रामीण से मुलाकात हो पाना संभव नहीं है। बहुत जल्द डीएमएफ से बांधपारा में बिजली व्यवस्था कराई जाएगी।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k