Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री ने इंदौर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 100 दिव्यांगजन को स्कूटी...

मुख्यमंत्री ने इंदौर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 100 दिव्यांगजन को स्कूटी भेंट की

चलो दीप जलाएँ वहाँ जहाँ अभी भी अंधेरा है : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रेस्टिज मैनेजमेंट एंड रिसर्च कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में 100 दिव्यांजन को स्कूटी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चलो दीप जलाएँ वहाँ जहाँ अभी भी अंधेरा है। प्रदेश के हर दिव्यांजन की सेवा हो जाये, यही प्रयास किये जाएंगे। ये स्कूटी मात्र परिवहन का साधन नहीं, बल्कि आजिविका चलाने का साधन भी बन सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन की इस नवकरणीय पहल की सराहना करते हुए सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि अगर कोई बेटा-बेटी अनाथ है, तो उनके लिए शिक्षा और रहने की व्यवस्था करें। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ड़ॉ. वीरेंद्र कुमार, सांसद श्री शंकर लालवानी, आयडीए अध्यक्ष श्री जयपाल चावड़ा, विधायक श्री रमेश मेंदोला और श्री महेंद्र सिंह हार्डिया, इंदौर कमिश्नर ड़ॉ. पवन शर्मा, आईजी श्री हरिनारायणचारी और कलेक्टर श्री इलैय्या राजा टी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता एम्बेसडर बुलबुल पांजरे का स्वागत किया
मुख्यमन्त्री श्री चौहान ने दिव्यांग बुलबुल पांजरे जो इंदौर की स्वच्छता अम्बेसडर है, का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बेटी कैसे मेरा स्वागत करे, मैं बिटिया का स्वागत करूंगा। कार्यक्रम में श्रीमती जानकी बाई रावत ने स्कूटी के अभाव में जीवन की असहाय स्थिति और फिर स्कूटी मिल जाने से जीविकोपार्जन में महत्वपूर्ण योगदान देने का अनुभव साझा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member