Friday, March 14, 2025
HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को दी ₹105 करोड़...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को दी ₹105 करोड़ 80 लाख की छात्रवृत्ति

भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 3 लाख लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को ₹105 करोड़ 80 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि हमने बहनों के कल्याण के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी बहना बनाई है। इसमें प्रतिमाह ₹1 हजार यानी साल में ₹12 हजार और 5 साल में ₹60 हजार रुपए बहनों को प्रदान किया जाएगा। बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा। शिवराज ने इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रदेश की 3 लाख 33 हजार 842 लाड़ली बेटियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹107 करोड़ 67 लाख की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण किया। लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मेरा परिवार हैं। इनके सुख को ही मैंने अपना सुख माना है और इनके दु:ख को ही अपना दु:ख माना है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मेरा परिवार हैं। इनके सुख को ही मैंने अपना सुख माना है और इनके दु:ख को ही अपना दु:ख माना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी जन्म लेगी, तो लखपति बनकर पैदा होंगी। 6वीं में जाने पर ₹2 हजार, 9वीं में जाने पर ₹4 हजार, 11वीं व 12वीं में ₹6-6 हजार तथा कॉलेज में एडमिशन लेने पर साढ़े 12 हजार रु. व डिग्री पूरी होने पर साढ़े 12 हजार रु. दिए जाएंगे। मेरी लाड़ली बेटियों पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई अफसर बनो। इसलिए मैंने तय किया है कि लाड़ली बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, आईआईटी, लॉ आदि कॉलेजों में होगा, तो फीस सरकार भरवाएगी। मैं बेटियों की पूजा करके ही किसी भी कार्यक्रम की शुरूआत करता हूं ताकि जमाना और दुनिया बेटियों के महत्व को समझे। बेटी है तो कल है। बेटियां आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती: CMबहनों के कल्याण के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी बहना बनाई है। इसमें प्रतिमाह ₹1 हजार यानी साल में ₹12 हजार और 5 साल में ₹60 हजार रुपए बहनों को प्रदान किया जाएगा। बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया दौर प्रारंभ हुआ है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रसूति सहायता योजना, गांव की बेटी योजना, कन्या विवाह योजना सहित अनेकों योजनाएं हमने शुरू की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k