शहडोल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के नागरिक इन दिनों बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। वे इस समस्या से बचने के लिए गणेश भगवान की पूजा—पाठ कर रहे हैं। दरअसल, ब्योहारी विधान सभा के पपौंध थाना क्षेत्र में नागरिक हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं। हाथियों का झुंड फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्राम पंचायत खारी, ग्राम महादेवा एवं जमुनिया में हाथियों का झुंड रात होते ही खेतों में पहुंच जाते हैं और फसलों को तहस—नहस कर रहे हैं। ग्रामीण रात भर जागकर, जान जोखिम डालकर घरों और फसलों को हाथियों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार पुलिस और वन विभाग को सूचना दी जा रही है, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।