त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणामों के बाद अपने अधिकांश समर्थक प्रत्याशियों को भाजपा- कांग्रेस ने अंडरग्राउंड कर दिया है ताकि अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव के लिए किसी तरह की गड़बड़ी न हो। 13 तारीख गुरुवार को जिले की चारों जनपद पंचायतों में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष का चुनाव होगा, इसी दिन ये सारे प्रत्याशी सीधे कार्यालयों में पहुंच वोटिंग करेंगे। चारों जनपद पंचायतों में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष का चुनाव काफी रोचक है। दोनों पार्टियों के सामने चुनौती बनी हुई है। इसी चुनौती के बीच भाजपा का दावा दो जनपदों पर कब्जा करने का जबकि 3 पर कांग्रेस को सबसे ज़्यादा उम्मीद बनी हुई है। भाजपा गीदम व दंतेवाड़ा जबकि कांग्रेस भी गीदम के अलावा कटेकल्याण व कुआकोंडा में अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही है।
बांसकोट के पंचायत प्रतिनिधियों ने किया शपथग्रहण
विश्रामपुरी| बांसकोट त्रि स्त्ररीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच एवं पंचों का बड़े राजपुर के ग्राम पंचायत बांसकोट में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में ग्राम पटेल आत्माराम सिन्हा एवं सचिव माखनलाल मरकाम द्वारा सभी 10 महिला पंचों एवं 10 पुरुष पंचों और नवनिर्वाचित सरपंच डूडी राम मरकाम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर गजेंद्र साहू फागूराम चक्रधारी फागनेश्वर शार्दुल अन कालू राम साहू हीरालाल चक्रधारी वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चिंताराम शार्दुल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे । इसी तरह मंगलवार को ग्राम पंचायत पारोड ब्लाक के बड़े राजपुर में नव निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन और शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत सचिव जमेश्वर कश्यप द्वारा करवाया गया। जिसमें गायता, पटेल, पुजारी, जिम्मेदारीन माता, बुजुर्ग सियान एवं संविधान पुरुष डॉ भीमराव अंबेडकर, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण किया गया। सम्मेलन में उपस्थित पूर्व सरपंच सोनसाय मरकाम नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अच्छे कार्य करने के लिए आशीर्वाद दिए। इसी कडी में पूर्व उप सरपंच प्यारी दास मानिकपुरी, जयलाल मरकाम ने भी पंचायत प्रतिनिधियों की जानकारी दी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में सरपंच रामेश्वरी मरकाम, पंच शिवकुंवर नाग, कोदू मरकाम, दयाराम मरकाम, कुंती मरकाम, गोमती बाई सेठिया, गंगा मरकाम, दौनू नाग, अंकालू दास मानिकपुरी, सांवली मरकाम, सहा राम मरकाम, सुदर्शन मानिकपुरी, संगीता राव, सुनीता नेताम , प्रेमसागर नेताम, गीता नेताम, राम नेताम
मौजूद थे।
गीदम की 12 में से 6 में भाजपा, 4 पर कांग्रेस
गीदम की जनपद पंचायत की 12 सीटों में भाजपा के पास 6, दो सीपीआई व 4 कांग्रेसी हैं। भाजपा के 1 जीते प्रत्याशी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। दंतेवाड़ा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत है। फिर भी यहां दावे के बीच पासा पलट जाने का भय इन्हें सता रहा है। कुआकोंडा में कांग्रेस प्रत्याशी के अध्यक्ष बनने का दावा है तो वहीं कटेकल्याण में उलझन की स्थिति बनी हुई है।
नदी पार गांव की पंचायतों में शपथ ग्रहण
इधर इंद्रावती नदी पार गांव पाहुरनार में पंच, सरपंचों का शपथ ग्रहण हुआ। यहां चुने गए प्रत्याशियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
गांव की सरकार