भोपाल। कई सालों तक भारत के वन चीतों से वीरान रहे। अब जबकि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में उन्हें बसाया गया है, तो यह चीते नित नए कारनामे कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया, जबकि एक चीता कूनो नेशनल पार्क को पार करते हुए एक गांव में तफरीह करने पहुंच गया। ये चीता श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर विजयपुर तहसील के झाड़ बड़ौदा गांव के पास पहुंच गया। यह जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वन विभाग व कूनो नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्थिति का नाम ओवान है। ओवान को पिछले दिनों खुले जंगल में छोड़ा गया था। कुनो डीएफ़ओ के अनुसार चीता भागा नहीं है। वह मुक्त विचरण कर रहा है।
- ग्रामीणों में दहशत*
चीते की खुलेआम घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने अधिकारियों से कहा है कि चीता से उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होना चाहिए।